Skip to main content

Posts

RAILWAY exam के लिए 20 प्रशन जो बार बार पूछे जा रहे हैं।

Recent posts

युपी पुलिस,railway,bank,SCC, परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त संजय सिंह आज में आपको समान्य ज्ञान से संबंधित प्रशन उत्तर के बारे में बताने जा रहा हूँ इसमें मह्वत्वपूर्ण प्रशनो का समावेश किया गया है अब तक विभिंन प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जा चुके ये 2nd पार्ट है इसमें आपको 20 questions के मिलेंगे   (1)- विश्व में G.S.T सबसे पहले कहाँ लागू हुआ उत्तर - फ्रांस (1954) (2)- भारत में जी एस टी को लागू किया गया उत्तर - 1 जुलाई 2017 (3)- G. S.T दरे कितने प्रकार की है उत्तर - चार 5%,12%,18%,28% (4)- जी एस टी का परिषद का मुख्यालय कहाँ है उत्तर - दिल्ली (5)- वह एकमात्र देश जिसके डाक टिकट पर उसका नाम नही है उत्तर - U.K (6)- पानी को शुद्ध करने के लिए कोन सी गेन्स काम में ली जाती है उत्तर - क्लोरीन (7)- शहीद दिवस कब मनाया जाता है उत्तर - 30 जनवरी (8)- सारस कहाँ का राज्य पक्षी है उत्तर - उत्तर परदेश (9)- दुनिया का सबसे बड़ा महासागर उत्तर - प्रशांत महासागर (10)- दिल्ली का अंतिम सुलतान कोन   था उत्तर - इब्राहिम लोदी (11)- विश्व इतिहास की झलक के रचियत   कोन थे उत्तर - जवाहरलाल नेहरू (12)

मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं और उनके उद्देश्य एवं प्रारंभ तिथि

केंद्र की महत्वपूर्ण योजना और उनके उद्देश्य एमं प्रारंभ तिथि की जानकारी बहुत से प्रशन Government परिक्षा मे भी पूछे जाते है। यहां पर केवल छ:योजनाओ के बारे मे ही बताया गया है।ये प्रशन आने की संभावना है।   1 . योजना - बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रारंभ तिथि -22 जनवरी 2015 उद्देश्य - लडको की अपेक्षा लडकियो की संख्या कम होने के कारण बढते लिंगानुपात को कम करने पानीपत (हरियाणा)के लिए  2 . योजना - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रारंभ तिथि - 2015 उद्देश्य - युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कुशल श्रमिक बनाया जा सकेगा। 3.योजना - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रारंभ तिथि - 8 अप्रैल 2015( नई दिल्ली)  उद्देश्य - असंगठित क्षेत्र के छोटे कारोबारियों के लिए वित्त एवं पुनर्वाित की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु। 4. योजना - अटल पेंशन योजना  प्रारंभ तिथि - 9 मई 2015 उद्देश्य - जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए (2 लाख रुपये का बीमा 18-50 वर्ष आयु वर्ग) के लिए। 5. योजना - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रारंभ तिथि - 9 मई 2015 उद्देश्य - जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने के ल

Indian Oil Corporation Limited 10वीं पास के लिए में बंपर वैकेंसी

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वैकेंसी निकाली है। 10 वी पास एवं आई टी आई का डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। अगर मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और (ITI) है  तो आवेदन कर सकते हैं। पद का विवरण : टेक्नीशियन अप्रेंटिस इसमे कुल पद 225 है  और आयु सीमा 18 वर्ष अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करे। आपकी शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास एवं संबंधित ट्रेज में आईटीआई का डिप्लोमा कोर्स  होना चाहिए। इसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2018 है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के  आधार पर किया जाएगा। आपको यह जानकारी कैसी लगी कॉमेंट में लीखें अगर अच्छी लगी तो लाइक और शेयर   ज़रूर कीजिएगा इसी तरह की पोस्ट पढने के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए हमे फाँलो करें धन्यवाद ---------

Jio फोन भारत मे सबसे पहले किस मोबाइल वॉलेट ने बुक कराये

Mobikwik वॉलेट ने जीयो फोन बुक करने की सेवाएं प्रदान की है। वैसे तो बहुत से वॉलेट भारत मै अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई एेसा वॉलेट नही है जिसके द्वारा जीयो का फोन बुक करे लेकिन अब मोबिक्विक ने ये सेवाएं प्रदान की है। मोबिक्विक देश का पहला एेसा मोबाइल वॉलेट हो गया है जहां से आप जीयो का फोन खरीद सकते हैं। मोबिक्विक के हेड बिक्रम सिंह ने कहा है की हमे बहुत खुशी है की एेसा मोबाइल वॉलेट बना दिया गया है जहां से आप जीयो का फोन खरीद सकते है। तो आपको यह जानकरी कैसी लगी हमे कमेंट करे अगर अच्छी लगी होतो लाइक और शेयर करे अगर आप भी जीयो फोन बुक करना चाहते हैं तो मोबिक्विक वॉलेट से बुक कर सकते हैं। इसमे आपको कई ऑफर्स भी प्रदान किए जाएंगे। ----------

UP Police Constable Previous Year Question Paper hindi me

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त संजय सिंह जैसा कि आप सब लोग जानते है की युपी पुलिस में 41520 vacancies निकली हुई है इसकी होने वाली परीक्षा में पूछे जाने वाले G.K के कुछ मह्वत्वपूर्ण प्रशन है आज हम उन्ही के बारे में बात करेंगे (1)-   सबसे   अधिक अपवर्तन वाला आंख का अंग है उत्तर - लेंस (2)-   बाल पाल तथा लाल किसके प्रमुख नेता थे उत्तर - कांग्रेस पार्टी के (3)-   किलोवाट घंटा किसकी यूनिट है उत्तर - ऊर्जा की (4)- हड़प्पा किस नदी के किनारे पर स्थित है उत्तर - रावी (5) -  एक आदमी 10 किलोमीटर से दूर साफ़ नही देख पाता वह किस रोग से ग्रसित है उत्तर - निकट दृष्टि दोष (6)-   चीत्रन्जदास और मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी कब बनाई थी उत्तर - सहयोग आंदोलन के बाद (7)- गतिशील वैेधूत आवेश पैदा करता है उत्तर - चम्बकीए क्षैत्र (8)ज़ुकाम (common cold) किस प्रकार होने वाला रोग है उत्तर - वायरल संक्रमण से (9)- गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कोन था उत्तर - राजेंद्र चोल (10)- विधुत   आवेश का s.i मात्रक क्या है उत्तर - कूलॉम (11)- सिखो के अंतिम गुरु क